loksabha election 2024 को लेकर गरजे सी एम योगी आदित्यनाथ , दी चेतावनी बोले “दंगाइयों को उल्टा लटका कर मारेगे ।

loksabha election 2024 लेकर राजनैतिक पार्टियां बहुत ही सक्रिय है , चुनावी प्रचार के साथ साथ , रैलियां निकालना और जनता को संबोधित करना , चुनावी पार्टियों के लिए आम बात है! जहां कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी वाद विवाद तो चल ही रहे थे वही उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ फिर से अपनी नीतियों को लेकर चर्चा में आ चुके है!

CM Yogi Adityanath roared regarding Lok Sabha election 2024, warned, "Rioters will be hanged upside down and killed."

जनता को संबोधित करके गरजे योगी आदित्यनाथ ,दी माफियाओं को चेतावनी।

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विरोधी कि सबसे बड़ी दिक्कत है मुद्दा .. न तो राहुल गांधी के पास कोई गम्भीर मुद्दा है और न ही अखिलेश यादव के पास चुनाव को लेकर कोई गम्भीर मुद्दा है ,उत्तर प्रदेश में आठ सीटो पर छह दिन बाद वोटिंग है, वोटिंग से पहले चुनावी युद्ध अभ्यास भी जारी है, एक तरफ योगी आदित्यनाथ है तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव है , लेकिन चुनावी प्रचार में मुद्दा अभी भी बहुत दूर है,

लेकिन योगी आदित्यनाथ जी के पास गम्भीर मुद्दा है उन्होंने माफियाओं को दो ही ऑप्शन दिए हैं या तो जेल जाओ या फिर जहन्ननुम में जाओ, साथ ही साथ उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में न कर्फ्यू है न दंगा है , यूपी में सब चंगा है! अगर कोई बेटी और व्यापारी कि सुरक्षा में खतरा बनेगा तो वो जेल जायेगा ही जायेगा!

योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा ” जेल और जहन्नुम ,,,, तीसरा ऑप्शन नहीं मिलने वाला है, अब माफियाओं को चुनना है या तो वे सुधर जाएं या खुद ही ऑप्शन चुन लें , क्युकी उत्तर प्रदेश कि सीमा पार भी कर जाओगे तो भी बच नही पाओगे ।

साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ जी ने कहा “”जिस दंगाईयों को लगता हैं कि वो अपराध करके बच निकलेगा तो उसे मै बताना चाहता हूं कि लटका कर मारे जाओगे , अपराध करके न कोई बच पाया है और न ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई बच पाएगा ।

भारतीय जनता पार्टी के पास है चुनावी गम्भीर मुद्दे ।

जहां एक ओर उत्तर प्रदेश में चुनावों भाषण के समय योगी आदित्यनाथ जी ने जनता को संबोधित करते हुए माफियाओं को चेतावनी दे डाली, तो वही दूसरी तरफ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सहारन पुर के रैली के समय विकास के मुद्दे पर खुल कर बात की थी , उत्तर प्रदेश के हर जिले में मॉल निर्माण कि बात कहीं थी जिससे ग्रामीण जनता भी कनेक्टिविटी का हिस्सा बन जाए , समावेशी विकास के साथ ही साथ प्रधान मंत्री ने लोकल फॉर वोकल कि बात कहीं ।

साथ ही साथ उन्होंने समावेशी विकासात्मक विजन के भारत को एक निर्माण हब बनाने कि बात कहीं जिसमे उत्तर प्रदेश की अहम भूमिका भी निभानी होगी !

बता दे कि टेस्ला कंपनी के सी ई ओ एलन मस्क भारत पहली बार आने वाले है , ऐसे में भारत में बड़ी मात्रा में निवेश कि बात दोहराई जा रही है, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारन पुर के लोगो को संबोधित करते हुए अधिक निवेश और अधिक रोजगार कि बात कही ।

हलांकि फिल्हाल उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के पास कोई गम्भीर चर्चा का मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वो हर चुनावी भाषण में , विकास के मुद्दे को उठाने से पहले भारतीय जनता पार्टी की आलोचना का मुद्दा उठाते हैं ।

Leave a Comment