Are women free in Iran? हिजाब का विरोध करने पर निका को दी गईं रूह कंपा देने वालीं मौत

Iran। इस समय विश्व के मिडिया पर छाया हुआ है जिसकी एक बड़ी वजह है Iran और इजराइल के बीच युद्ध का शुरु हो जाना। हाल ही में Iran ने इजराइल के ऊपर इसलिए हमला कर दिया क्युकी Iran का मानना था कि इजराइल ने सीरिया में Iran के दूतावासों पर हमला किया है , हलांकि आपकों बता दें कि ईरान के आरोपों पर इजराइल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही इजराइल ने जवाबी कार्यवाही थी तो वही विश्व के सभी देशों ने Iran के हमले कि आलोचना कि थी लेकिन अब Iran एक खबर को लेकर विश्व के देशो के आलोचनाओं के निशाने पर आ गया है और वजह है एक Iran कि लड़की नीका का कत्ल।

क्या है पूरा मामला।

हाल ही Iran में हिजाब को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था, जहां हजारों कि भीड़ में लड़के और लड़कियां हिजाब का विरोध कर रहें थे, वही 17 साल कि निका भी उसी विरोध प्रदर्शन के भीड़ में शामिल थी और निका ने हिजाब विरोध का बैनर अपने हाथो में लें रखा था इसके बाद निका एक कार के ऊपर खड़ी होकर हिजाब के विरोध में नारे लगाने लगी।

और तभी निका कट्टरपंथी के निशाने पर आ गई और इसके बाद चरमपंथी गुट ने निका को ही निगल लिया, बता दें कि उसके कुछ दिन बाद ही निका कि लाश बदहाल स्थिति में मिली थी। निका के साथ दुष्कर्म करके निका को मार दिया गया था।

पोस्टमार्टम से पता चला कि निका कि मौत सर पर चोट लगने कि वज़ह से हुईं हैं जो एक एक्सीडेंट था लेकिन निका कि मॉम ने मिडिया से बात करतें हुए कहा “”उसके शरीर पर चोटों के निशान थे , ऐसा लग रहा था कि उसे खूब मारा गया था और उसके सर के पिछ्ले हिस्से पर किसी भारी चीज़ से वार किया गया था जिसकी वजह से निका कि मौत हुईं अस्पताल और पोस्टमार्टम में सिर्फ़ चोट कि वज़ह से मौत बताई गई है लेकिन उसके साथ दुष्कर्म हुआ था हमने सरकार और पुलिस से इंसाफ कि गुहार लगाई है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

जबकि आपकों बता दें निका का मामला पहला ऐसा मामला नही है कि जिसमे किसी लड़की को बेरहमी से जान से मार दिया गया हो इससे पहले भी महिलाओ को निशाना बनाया गया और उन्हे कट्टरपंथ विचारधारा के खिलाफ जानें के लिए मौत के घाट उतार दिया गया। सवाल यहीं है कि महिलाओ को ही सब चीजों को निशाना बनाया जाना सही है? क्या इंटरनेशनल लेवल पर आवाज़ उठनी चाहिए कि नही?

Leave a Comment