Sidhu Moose Wala got justice मारा गया सिद्धू मूसेवाला का कातिल।

Sidhu moose wala का कातिल मारा गया, आखिर मिल ही गया Sidhu Moose wala को इंसाफ। आपकों बता दें कि सिद्धू मूसे वाला करोड़ो के दिल पर राज करने वाले ऐसे पंजाबी सिंगर थे जिन्हे शायद ही कोई भुला पायेगा,2022 में सिद्धू मूसे वाला पर सरेआम फायरिंग कि गई थी अब खबर आ रही है कि Sidhu Moose wala का कातिल विदेशों में गोलियों से भून डाला गया है।

क्या है पूरा मामला?

Sidhu Moose wala का कातिल मर गया है Sidhu Moose wala हत्याकांड का आरोपी गोल्डी। बता दे कि लॉरेंस के गैंग के गोल्डी को अमेरिका में गोलियों से भून दिया गया है और हत्या की जिम्मेदारी विरोधी गैंग ने लिया है।

गोल्डी को केंद्र सरकार ने घोषित किया था आतंकी, Sidhu Moose wala के गुनहगार गैंगस्टर गोल्डी की हत्या की खबर आ रही है बताया जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के सबसे करीबी आदमी गोल्डी को अमेरिका में गोलियों से भून दिया गया है ,यह खबर अमेरिका के न्यूज़ चैनल ने दी है चैनल के मुताबिक उसके हत्या की जिम्मेदारी विरोधी गैंग लखबीर ने लिया है।

हालांकि गोल्डी कि मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है इस खबर के आने के बाद लॉरेंस बिश्नोई या फिर किसी दूसरे गैंगस्टर की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, गोल्डी को पहले Sidhu Moose wala हत्याकांड का मुख्य माना गया था और फिर बाद में गोल्डी ने खुद हत्याकांड की जिम्मेदारी ली।

Sidhu Moose wala हत्याकांड के पीछे उसने बताया था कि 2022 में पंजाब में छात्र नेता की हत्या का बदला उसने Sidhu Moose wala की हत्या करवा कर ली है ,29 में 2022 को मशहूर सिंगर Sidhu Moose wala की हत्या पंजाब के मानसा में गोली मारकर कर दी गई थी।

उसके बाद से ही गोल्डी इंडिया का मोस्ट वांटेड बन गया और अभी वो कनाडा में रहता था और भारत सरकार उसे लाने की पूरी कोशिश कर रही थी, Sidhu Moose wala हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध के तौर पर गोल्डी को पंजाब कि पुलिस भी लंबे समय से ढूंढ रही थी।

गृह मंत्रालय की ओर से गोल्डी के बारे में कहा गया था कि सतविंदर सिंह यानी गोल्डी के नाम से जाना जाता है और इसका संबंध बब्बर खालसा आतंकी संगठन से था , इसने कई हत्याओं को अंजाम दिया है और हथियारों की अवैध तस्करी और चरमपंथी गतिविधियों में यह शामिल रहा है।

गोल्डी पंजाब के मुक्तसर का रहने वाला था उसके पिता पहले पंजाब पुलिस में थे 2017 में स्टूडेंट विजा पर कनाडा गया था और वहां जाते ही अपराध की दुनिया में शामिल हो गया गोल्डी का चचेरा भाई गुरलाल एक अपराधी था, और उसकी हत्या के बाद गोल्डी ने अपराध का रास्ता चुना।

चचेरे भाई की मौत के बाद वह कई गैंगस्टर के संपर्क में आने लगा कनाडा के ब्राम्पटन में रहने वाले गोल्डी का खालिस्तानी आतंकी संगठन समूह बब्बर से भी नाम जुड़ा था, 2023 में कनाडा में मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट निकली थी और इस लिस्ट में गोल्डी का नाम 15 वे नंबर पर था।

गोल्डी के पीछे भारत की नहीं बल्कि कनाडा की पुलिस भी लगी हुई थी पुलिस से बचने के लिए वह बार-बार अपना रूप बदलता था भारतीय अधिकारियों ने उसके पांच तस्वीर भी जारी की थी और उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था लंबे समय से गोल्डी विदेश में रह रहा था लेकिन इसके बावजूद वह पंजाब हरियाणा और राजस्थान में फिरौती वसूली और हत्याएं करवाता रहा था।

Leave a Comment