ईरान इजराइल युद्ध के चलते भारत आ रहे जहाज पर कब्जा? क्या ईरान इजराइल युद्ध है तीसरे विश्व युद्ध का संकेत ?

ईरान इजराइल युद्ध विश्व के लिए एक ऐसी समस्या बन कर उभरा है जहां हर किसी को ये डर सता रहा है कि ईरान इजराइल युद्ध कहीं तीसरे विश्व युद्ध का कारण न बन जाएं । जहां सम्पूर्ण विश्व अभी तक द्वितीय विश्व युद्ध का परिणाम अभी तक भूल नहीं पाया है वही ईरान इजराइल युद्ध ने तीसरे विश्व युद्ध के संकेत दिए हैं , जहां धीरे धीरे संपूर्ण विश्व के देश युद्ध में उलझते जा रहे है, दो साल से हो रहे रूस युक्रेन युद्ध उसके बाद इजराइल हमास युद्ध और अब ईरान इजराइल युद्ध, इन सभी युद्धों में अन्य देश को उलझा रखा है ।

क्या है हालिया मामला ?

ईरान इजराइल युद्ध के चलते यू ए ई से भारत आ रहे जहाज़ एम एस सी एरिस पर कब्जा कर लिया है, ये जानकारी ईरान कि न्यूज एजेंसी ने शनिवार को दिया, एजेंसी ने बताया कि ईरानी नौ सेना के कमांडर ने इजराइल के साथ संबंध के आरोप में भारत आ रहे इस जहाज़ पर कब्जा कर लिया, इस जहाज़ को स्ट्रेट ऑफ हार्मूज में हथिया लिया गया है , इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । जानकारी के अनुसार जहाज़ का चालक दल भारतीय है और 17 लोग जहाज़ में मौजूद हैं।

ईरान इजराइल युद्ध है तीसरे विश्व युद्ध का संकेत?

खबर है कि रूस ने अपनी लंबी दूरी मिसाइल का सफल परीक्षण किया है और ये मिसाइल एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप पर हमला कर सकती हैं, पश्चिमी मीडिया का दावा है कि रूस तीसरे विश्व युद्ध को बढ़ावा दे रहा है, मिसाइल के जरिए सीधा मैसेज अमेरिका को दिया गया है, वही पुतिन कह रहे है उनके हथियार अभी भी बहुत ताकतवर है, रूस का दावा है कि मिसाइल हमेशा तैयार रहती हैं जो कुछ ही मिनटों में हमला कर सकती हैं, जो कि अमेरिका के लिए चुनौती बनी हुईं हैं ।

फिल्हाल रस और ईरान दोनो ही अमेरिका के दुश्मन है, इनमे से किसी ने हमला किया तो जवाबी कार्यवाही अमेरिका के तरफ से ही कि जायेगी, अमेरिका कि सरकार ने भी मान लिया है कि मध्य पूर्व में युद्ध का शुरू होना तय है ।

ईरान इजराइल युद्ध के चलते मिडिल ईस्ट में हमले हुए तो पूरी दुनिया में युद्ध शुरू हो सकता है अमेरिका दावा कर रहा है कि ईरान हर हाल में हमला करेगा क्यूंकि ईरान इजराइल युद्ध के चलते ईरान को उसके क्रूज मिसाइल को तैयार करते हुए देखा गया है ।

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बहुत कम बार ही ऐसा हुआ है जब ताकतवर देश एक दूसरे के आमने सामने खड़े होते हैं वही सवाल ये है कि अगर ईरान इजराइल युद्ध में ईरान ने इजराइल पर हमला किया तो अमेरिका इजराइल के स्पोर्ट में जवाबी कार्यवाही करेगा, वही अगर रूस ने ईरान को अपना समर्थन दे दिया तो तीसरा विश्व युद्ध होना तय है । क्युकी रूस यूक्रेन युद्ध के मामले में पहले से ही रूस और अमेरिका एक दूसरे के आमने सामने खड़े है, जहां रूस नाटो का विरोध करता है तो वही अमेरिका नाटो कि अगुवाई करता है, और ईरान इजराइल युद्ध ने रूस और अमेरिका को और अधिक युद्ध कि वजह दी है ।

Leave a Comment