PM Modi’s Aawas Yojna Scheme आवास योजना कि जमीनी सच्चाई कुछ और ही है जिसे बीजेपी हर भाषण में हाईलाइट करती हैं।

Pm Modi आवास योजना के सालो से चर्चे है और इसमें दो राय नहीं है कि Pm Modi और भारतीय जनता पार्टी अपने हर भाषण में पीएम आवास योजना का जिक्र करते हैं, वही विपक्ष कहना है Pm Modi अपने पीएम आवास योजना का जिक्र सिर्फ जनता को बहलाने के लिए करते हैं जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

क्या है पूरा मामला।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण कि तैयारी में जुटे राजनैतिक पार्टियां आरोप प्रत्यारोप का खेल रही है, हाल ही में Pm Modi ने सिंदूर और सम्पत्ति कि बात को कह कर राजनीति कि दुनियां में हलचल मचा दिया था जिसकी जवाबी कार्यवाही में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी कि धार्मिक राजनीति का मुंह तोड़ जवाब दिया।

लेकिन हाल ही में विपक्ष ने एक और खुलासा किया है कि Pm Modi अपने हर भाषण में Pm Modi आवास योजना का जिक्र करते हैं लेकिन पीएम आवास योजना कि जमीनी सच्चाई कुछ और ही है।

विपक्ष का कहना है कि Pm Modi अपनी कई रैलियां में प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करते हैं, और बहुत विस्तार से करते हैं और खबरों में एक दो पंक्तियां इस योजना पर होती है इस योजना के बारे में लगातार विज्ञापन भी छपते रहे हैं। लेकिन इस मीडिया के युग में इसकी कितनी कम तस्वीरें हमारे आसपास नजर आती है प्रधानमंत्री आवास योजना में रहने वाले लोगों का जीवन कैसा है कौन लोग हैं उनकी चुनौतियां क्या है। सपने क्या है और वह घर कैसा जिसमे वह रहते हैं जिसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है हम नहीं जानते उनके घर कैसा दिखता है।

आगे विपक्ष ने कहा “हालांकि योजना का मकसद बेघर को घर देना है लेकिन जब बातचीत होती है तो जीवन का हाल-चाल भी पूछ लिया जाता है महंगाई ,शिक्षा ,और अन्य चुनौतियों से भी कैसे जूझ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि 2015 से 2023 के बीच 4 करोड़ घर दिए गए साल में 4 करोड़ घर यानी हर साल करीब 50 लाख घर दिए गए वैसे तो आंकड़े चार करोड़ से भी कम के हैं इनमें करीब 80 लाख शहरी इलाकों में बने घर हैं और 2 करोड़ 55 लाख ग्रामीण क्षेत्रों में बने घर हैं।

आगे विपक्ष ने Pm Modi पर आरोप लगाते हुए कहा कि ” आवास योजना के तहत बने घर जिस तरह दिखते हैं कुछ घर वैसे भी दिखाते हैं लेकिन बहुत है जो वैसे नहीं दिखते हैं, जैसा मीडिया और अंखबारो में पीएम आवास योजना के घर को दिखाया गया है वैसा वाकई में नही है और बहुत सारे घरों की हालत सही नहीं है, यहां तक कि लोगो का ये भी कहना है कि उन्हे pm Modi आवास योजना के लिए भी कही कही घूस देना पड़ा है।

राजनैतिक उठा पटक के दौर में यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर कितनी योजनाओं को जमीनी स्तर से लागू किया जा रहा है, रैलियों और भाषण में योजनाओं के गाने गाना जरूरी नहीं है फिर चाहे वो भारतीय जनता पार्टी हो या फिर कांग्रेस पार्टी हो। किसी भी योजना को जमीनी स्तर पर लागू होना जरूरी है।

Leave a Comment