israel hamas war : मासूम कि जिंदगी का जिम्मेदार कौन है? हार नही मानेगा हमास…..

israel hamas war: हमास इजरायल वॉर: हमास और इजरायल के बीच युद्ध काफी लंबे से चलते रहा है, अगर वक्त की बात की जाए तो 7 अक्टूबर से शुरू हुआ युद्ध अब तक शांत नहीं हुआ, जिसमें इजरायल से ज्यादा हमला को काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है, साथ ही एक बहुत बड़ी खबर उभरकर सामने आ रही है, बताया जा रहा था इजरायल ने हाल ही में हमास के ऊपर गाजा पट्टी में अचानक ही हवाई हमला शुरू कर दिया!

ये हमला हमास के नागरीको के साथ साथ राजनेताओं के ऊपर काफी भारी पड़ चुका है, खबर ये उभर कर आ रही है कि हमास के राजनैतिक नेता इस्माइल हनियेह के तीन बच्चे हवाई हमले में मारे गए है,जिसके साथ हमला के लोगो में इजराइल को लेकर काफी बौखला से गए है,!

हमास के राजनेता इस्माइल हनियेह पूरी तरह से टूट चुके है, क्यूंकि ये युद्ध उनके निजी परिवार तक पहुंच चुका है, कहा जा रहा था ये हनीयेह के तीन पोते थे, जो कैंप के पास गुजर रहे थे, तीनों ही कार में सवार थे, वही अचानक से इजरायल की लड़ाकू विमानों ने बम के बड़े बड़े गोले दागने शुरू कर दिए, !

आसमान से बरसते बम और मिसाइल कई कैंप पर गिर, साथ ही उस कार पर भी गिरा जिसमें मोहम्मद, हमेज और अमीर सवार थे, बम के गिरते ही कार फट गई और बच्चों की मौत हो गई!

इस्माइल हनियेह का बयान: तीन बच्चों की मौत होने के बाद हनियेह खुद को काफी कमजोर महसूस कर रहे थे, रिपोर्ट्स से बात चीत के दौरान होने बताया कि वो काफी भावुक थे, उन्होंने कसम खाते हुए कहा, हमास कभी सरेंडर नहीं करेगा, हमास पूरी हिम्मत के साथ लड़ता रहेगा, और इजरायल चाहे कितने हमले क्यों ना कर ले, पर हमास कभी भी झुकने नहीं वाला, हमास के लोगो अपने से भविष्य और आजादी को इजराइल से पाकर रहेगा, !

साथ ही हनियेह ने ये भी कहा कि, उनके पोतों का खून यरूशलेम और अल-अक्सा की आजादी के लिए है और हम अपने रास्ते पर बढ़ते रहेंते। न कोई संकोच करें और न ही बिल्कुल लड़खड़ाएंगे। हनियेह ने आगे ये भी कहा कि हमारे तीन बच्चे की मौत हमास के लोगो से ज्यादा प्यारी नहीं है, हमें अपने हमास के लोगो की काफी परवाह है, उनके लिए ही हमारा संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा!

हमास के लोगो में काफी आक्रोश नजर आ रहा है, उनकी इजरायल के खिलाफ और भी गहरी नफरत बढ़ गई है!

इजरायल का इसपर प्रतिक्रिया : वही जब बच्चों की मौत का मामला इजरायल पहुंचा तो इजरायली रक्षा मंत्री का बयान भी उभरकर सामने आ रहा है, रक्षा मंत्री ने अपने बयान ने ये कहा कि हमारा उद्देश बच्चों पर हमला करने का बिल्कुल नहीं था, हमारे वायुसेना ने केवल आतंकवादियों के कैंप पर हमला किया था, हमारा मकसद सिर्फ आतंकवादियों को खत्म करना है, ना की हमास के लोगो को”,साथ ही इजराइल के रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि उनको बच्चों के मौत का बेहद अफसोस है, पर जो कुछ हुआ अनजाने में हुआ,इस बयान के बाद हमास और भी ज्यादा भड़का हुआ है, इनके बीच स्थिति काफी ज्यादा दयनीय हो चुकी है।

Leave a Comment