elon musk india: एलन मस्क पहली बार भारत आ रहे हैं, ये दौरा भारत कि अर्थव्यवस्था के लिए खास … जानिए पूरी ख़बर

elon musk india: : एलन मस्क पहली बार भारत आ रहे हैं, इस ख़बर के पीछे संभावना को विस्तार से बताएं तो “””2010 से पहले भारत विश्व की 11 वी बड़ी अर्थव्यस्था में शामिल थी वहीं, 2024 में भारत विश्व कि 5 वी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन चुकी है!

विदेशी व्यापार से लेकर निवेश सभी में भारत में एक बड़ी उछाल मारी है , लेकिन भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में काफी पीछे है, ऐसे में टेस्ला के सी ई ओ एलन मस्क के पहली बार भारत के दौरे पर आने से निवेश क्षेत्र में नई उम्मीद जगी है , बता दें कि एलन मस्क का ये पहली बार भारत का दौरा है!

एलन मस्क पहली बार भारत आ रहे हैं , वो इससे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से विदेश में मिल चुके हैं, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी वादों में कहा था कि वो भारत को निर्माण हब बना कर रहेंगे , वही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क से मुलाकात के दौरान भारत आने कि बात कहीं है!

भारत को निर्माण हब बनाने का लक्ष्य: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को निर्माण हब बनाने का वादा कर चुके है , और सरकार लगातार भारतीय अर्थव्यस्था में निवेश को बढ़ाने की कोशिश कर रही है ऐसे में टेस्ला के सी ई ओ एलन मस्क का भारत दौरा भारत के लिए एक बेहतरीन अवसर है!

क्यो खास है एलन मस्क का भारत दौरा : बता दे कि एलन मस्क का भारत दौरा बहुत ही अहम है, भारत सरकार ने देश को इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए एक ग्लोबल सेंटर के रूप में बढ़ावा देने के लिए ई वाहन नीति को मंजूरी दी है , इस नीति के तहत अगर कोई विदेशी कंपनी भारत में पांच सौ मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करती है और भारत में अपनी फैक्ट्री लगाती है तो ई वी कार्स पर लगने वाला आयात शुल्क 100% से घटा कर 15% कर दिया जायेगा,

पिछ्ले कुछ वर्षो में भारत में इलेट्रिक वाहनों कि संख्या लगातार बढ़ी है और टेस्ला के भारत में आने से इसमें और तेजी आने की उम्मीद है, अगर आकड़ो पर ध्यान दे तो तो वर्ष 2020 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी कुल वाहनों के मात्र 0.67% थी वही 2024 में 7% है ये आकड़े बताते हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों कि हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है

एलन मस्क एक नया अवसर: टेस्ला के सी ई ओ के भारत दौरे से नए अवसर खुलेगे, जहां हालिया आई एल ओ कि रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में युवा आबादी में से उन युवाओं में बेरोजगारी अधिक है जो अधिक पढ़े लिखे हैं, जिसका साफ साफ अर्थ है कि भारत में कौशल युक्त युवाओं के लिए रोजगार कि कमी है , भारत में कौशल युक्त युवा तो है परंतु युवाओं के अनुसार रोजगार कि कमी है ! ऐसे में एलन मस्क के भारत दौरे से टेक्नोलॉजी क्षेत्र में अधिक रोजगार कि संभावना है!

Leave a Comment