india china के बीच तनाव के तत्व बढ़ते जा रहे है / सिक्किम में भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब…. जानिए पूरी ख़बर

India china भारत चीन के बीच तनाव का पाया जाना कुछ नया नहीं है, चीन आए दिन अपने हरकतों से भारत चीन के रिश्तों को खराब करता है , बीते कुछ दिनों पहले ही चीन ने भारत के अरूणाचल प्रदेश के कुछ हिस्से को अपने मैप में दर्शाने कि कोशिश की, जिससे एक बार फिर भारत चीन के बीच तनाव और अधिक गहरे हो गए, जिसका भारत ने मुंह तोड़ जवाब सिक्किम में सैन्य प्रदर्शन के जरिए दिया!

भारत चीन तनाव के बीच भारत के बदले है तेवर , भारत अब पहले वाला भारत नही रहा

भारत कर रहा है, नए भारत का शक्ति प्रदर्शन, जिससे परेशान है चीन , बता दें कि भारत चीन को उसी अंदाज में जवाब देना चाहता है, जिस भाषा में चीन समझता है, इन दिनों भारत की नई मिसाइल ने लक्ष्य को भेदा तो इसकी गूंज सीमा पार चीन तक पहुंच गई, भारतीय सेना के त्रिशक्ति के सूरमाओं ने बीते दिनों नई एंटी गाइडेड मिसाइल परीक्षण किया है !

पूर्वी कमान की मिसाइल फायरिंग टुकड़ियों में सिक्किम में चीन की सीमा के करीब , सत्रह हजार फिट की ऊंचाई पर मिसाइल टेस्ट करके चीन को संदेश दे दिया है, टेस्ट के दौरान युद्ध के मैदान के हालात को देखते हुए, विभिन्न प्लेटफार्म पर लाइव फायरिंग कि गई, उंचाई वाले इलाके में 80 जी एम (एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल)प्रणाली की सटीकता को परखा गया ,

सेना के मुताबिक इस अभ्यास से एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ने बेजोड़ घाटकता के साथ दुश्मन के खतरा को बेअसर करने की क्षमता का बेहतर इस्तेमाल किया है!

बोर्डर पर एंटी टैंक मिसाइल टुकड़ियों कि तैनाती भारत के लिए क्यो है अहम?

इस मिसाइल का वजन कम होता है, इससे ये टैंक से छूते ही फट जाता हैं और इसकी गति भी बहुत अधिक है सामान्य इसकी रेंज 75 मीटर से लेकर 4 किलो मीटर तक होती है, इसे जमीन पर खड़ा किया जा सकता है ये किसी भी वाहन को तबाह कर सकता है!

भारत सीमा पर तैनाती को लगातार कर रहा है मजबूत: बीते पांच सालों में चीन के साथ लगे सीमा क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती को लगातार बढ़ाया है, भारत सीमा सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है!

क्या है मामला ?

हाल ही चीन ने एक विवादित नक्शा जारी किया और उस नक्शे में अरूणाचल प्रदेश के हिस्सो को चीन ने अपना बताया है , चीन 2020 से लगातार के हिस्सो को अपना कहता आ रहा है , कभी भारत के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र को चीन अपना कहता है तो कभी भारत के उत्तर पूर्व को अपना कहता है !

भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब

चीन के इस विवादित हरकत को देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिरे से खारिज़ करते हुए कहा कि “”” चीन सालो से ऐसी हरकत करता आ रहा है, लेकिन अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था और है!

सिक्किम है सामरिक रूप है महत्वपूर्ण :

सिक्किम के इसी इलाके में सिलीगुड़ी कारीडोर है, जिसे भारत का चिकन नेक भी कहा जाता हैं और ये इलाका उत्तर पूर्व के साथ कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद अहम है, जहां चीन की निगाहे हमेशा लगी रहती हैं, लेकिन भारत आंख में आंख डाल कर चीन को मुंह तोड़ जवाब दे रहा है!

Leave a Comment