Congress in loksabha election 2024/कांग्रेस उम्मीदवार के पर्चे रद्द होने में बीजेपी कि साजिश…. जांच कि मांग… जानिए पूरी खबर

loksabha election 2024 में सूरत से कांग्रेस के उम्मीदवार का पर्चा रद्द हो गया है, लोगो का कहना है कि अचानक पर्चा रद्द होना कोई आम बात नही है, लोग चुनाव आयोग से जांच कि मांग कर रहें हैं, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा इस पर अभी तक कार्यवाही शुरु नही हुई है, बता दें कि loksabha election 2024 को लेकर विपक्ष बीजेपी पर तंज कस रही है क्युकी loksabha election 2024 में नॉर्थ ईस्ट के अधिकतर राज्यो में 100% वोट नही पड़े हैं, विपक्ष इसे बीजेपी सरकार कि दोषपूर्ण नीतियों का परिणाम बता रही है।

क्या है कांग्रेसी सूरत के उम्मीदवार का मामला।

सूरत में जिस तरह से कांग्रेस के उम्मीदवार का पर्चा रद्द हुआ है ,उम्मीदवार के रिश्तेदार प्रस्तावक बने गए उनके साइन भी सही नहीं पाए गए हैं और वह निर्वाचन अधिकारी के सामने हाजिर तक नहीं हुए हैं , लोगो कि मांग है कि इस पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि उम्मीदवार निर्वाचन अधिकारी के सामने हाजिर नहीं हुए हैं ये कोई छोटी बात नहीं है।

लोगो का कहना है कि loksabha election 2024 में चुनाव आयोग प्रक्रिया निष्पक्ष होनी चाहिए कि किसी उम्मीदवार के प्रस्तावक का सिग्नेचर कैसे होना चाहिए,,,,? अगर संदेह हो तो उसकी जांच या पुष्टि कैसी होनी चाहिए….? सूरत में होने वाले लोकसभा चुनाव के कुछ सवाल ऐसे हैं जिनसे संदेह गहरा जाता है अगर प्रस्तावक के मुकर जाने या उसकी सिग्नेचर फर्जी निकल आने की घटना को यूं ही स्वीकार कर लिया गया तो इसके परिणाम घातक होगा। आखिर क्यों चुनाव आयोग ने कांग्रेस उम्मीदवार के मुकर जानें को आसानी से स्वीकार कर लिया।

आज कांग्रेस के कार्यकर्ता निलेश के घर पर भी कोई नहीं मिला, और न हीं वे चुनाव आयोग के सामने हाजिर हुए….सवाल ये है कि क्या इस तरह से निर्भीक होकर चुनाव होता है …..कि जिस उम्मीदवार का पर्चा रद्द हो जाए वह गायब हो जाए…. और चुनाव आयोग द्वारा इसकी जांच भी न कि जाए।

वही दुसरी तरफ नीलेश के बीजेपी में शामिल होने की खबरें चलती आ रही है ,अगर यही कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन का यही पैमाना है सूरत में ,तो वह भी बहुत ही खराब है , loksabha election 2024 में गुजरात की 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा , लेकिन सवाल ये है कि कांग्रेस के उम्मीदवार तो गायब है तो बीजेपी के खिलाफ लड़ेगा कौन?

loksabha election 2024 में पार्टियों के बीच बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि भारतीय लोकतन्त्र किस ओर जा रहा है? क्या इसी तरह चुनाव को पूरा किया जाएगा कि एक उम्मीदवार चुनाव आयोग के सामने हाजिर ही नही होते हैं और चुनाव आयोग द्वारा इस पर कोई सवाल नही उठाया जाता हैं……

Leave a Comment