Accident news: आखिर हरियाणा के सड़क हादसे का जिम्मेदार कौन है/ ईद होने के बावजूद स्कूल क्यो खुले थे ?

Accident news: भारत सड़क हादसों को लेकर काफी संवेदन शील है जहां आए दिन सड़क हादसों कि ख़बर सुनने को मिलती है ऐसी ही एक बड़ी खबर हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल की बस पलट जाने के कारण हुआ बड़ा हादसा, बताया जा रहा है बच्चों से भरी स्कूल बस हरियाणा के रोड पर पलट गई, जिस दौरान छह बच्चों की मौत हो गई, उस बस में पूरे 40 बच्चे मौजूद थे,!

लेकिन इन सबसे बावजूद एक बड़ा सवाल ये है आखिर ईद के दिन स्कूल खुले क्यो थे,? क्या प्रशासन को इस बात की ज़िम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए कि ईद के दिन छुट्टी होती है, फिर आखिर हरियाणा का स्कूल खुला क्यो था! हलांकि इन सवालों का जवाब किसी के पास नही है, राजनैतिक पार्टियां चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं, स्कूल वालो से पूछ ताछ जारी है, जिन स्टूडेंट्स कि मौत हो चुकी है उनकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा?

क्या है पूरा मामला : रोजाना की तरह स्कूल जा रहे थे, कई बच्चे घायल भी पाए गए, साथ जब इसके बारे में पता किया गया तो उस स्कूल के प्रिंसिपल समेत तीन लोगों को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस वालो को प्रिंसिपल, टीचर और ड्राइवर पर शक हो रहा था!

जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया,थोड़ी सी जांच पड़ताल के बाद कथित तौर पर सामने आया है कि बस के पेड़ से टकराने से ठीक पहले एक शख्स बस से कूद गया था, जिसे स्कूल के सचिव के साथ हिरासत में ले लिया गया है।वही आस पास के लोगो से पता चला कि बस का ड्राइवर काफी तेज बस को चलाकर ला रहा था, बस काफी स्पीड भी थी जिस कारण ड्राइवर बस को कंट्रोल ना कर सका और सीधा पेड़ में ठोक दिया,!

वही कुछ अन्य लोगो के मत के अनुसार ये कहा कि ड्राइवर ने पी रखी थी, जिस कारण बस से नियंत्रण खो दिया और हादसा घटित हो गया,वही बच्चों को जब इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया तो 4 बच्चे मृतक पाए गए थे, और एक बच्चे को वेंटिलेटर पर डाल रखा था, लेकिन थोड़े देर बाद ही उस बच्चे की भी मौत हो गई,निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक ये पाया गया कि इलाज के दौरान 15 बच्चे को ठीक कर दिया गया है, बाकियों को थोड़ी कम चोट आई थी !

सवाल ये है कि आखिर ईद होने के बावजूद हरियाणा के बच्चे पढ़ने क्यो जा रहे थे खैर ईद की छुट्टी होने के बौजूद हरियाणा के स्कूल के बच्चे पढ़ने क्यो जा रहे थे हरियाणा के शिक्षा मंत्र सीमा त्रिखा के पास ये मामला पहुंच गया, इसपर सीमा त्रिखा ने मीडिया के बीच में कहा कि ईद के दिन स्कूल नहीं खुलना चाहिए था पर इसके बौजूद भी स्कूल खुलने के कारण शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने घर को नोटिस देने को बात कही, हालांकि इससे स्कूल भी बंद हो सकता है और प्राइवेट स्कूलों से सेल्फ एफिडेविट की जांच को कहा,और ये भी कहा कि बस ड्राइवर नशे में हुआ तो सारा आरोप स्कूल के ऊपर ही आएगा।

Leave a Comment