A big revelation has been made regarding health/एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले खाने से हो सकता है कैंसर… सरकार लगाने वालीं है बैन?

Health एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है खास कर तब जब जलवायु परिवर्तन के लिहाज से Health एक संवेदनशील मुद्दा है हाल ही में खबर आई थी कि सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों ने health मुद्दे के चलते एवरेस्ट और एमडीएच मसालों पर बैन लगा दिया है।

क्या है पूरा मामला।

एमडीएच और एवरेस्ट पर health को लेकर आरोप लग रहे हैं कि वह ऐसे एलिमेंट्स का इस्तेमाल अपने मसाले में करते हैं जिनसे कैंसर को बढ़ावा मिलता है ऐसा लगता है कि शायद इंडियन गवर्नमेंट की तरफ से भी मसाले के सैंपल की बात कि जा रही है।

Health को लेकर चिन्ता का विषय है कि ये मसाले सभी घरों में यूज किए जाते है, खबर है कि इन कंपनियों के मसाले का सैंपल कलेक्ट किया जाएगा और जांच किया जायेगा कि दोनों कंपनियों के प्रोडक्ट्स में पेस्टिसाइड इथाईलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा है या नही है।

मात्रा ज्यादा होने की बात है अगर वाकई मात्रा ज्यादा होती है उससे Health पर कैंसर होने का खतरा जो है वह बढ़ जाएगा क्योंकि यह हर घर में इस्तेमाल होते हैं, लोग इनका सेवन रोज करते हैं, खबर है कि बहुत बड़े डिपार्टमेंट ने कहा था कि एमडीएच ग्रुप के तीन मसाले जिसमें मिक्स मसाला, मद्रास करी पाउडर ,सांभर मसाला पाउडर ,और करी पाउडर में पेस्टिसाइड की मात्रा ज्यादा है।

इंडियन गवर्नमेंट मसालों का का सैंपल जांच करवा रही है वह तीन-चार दिन से 20 दिन तकरीबन लेंगे और लैब में चेक करने को लेकर उसको मामले को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है और मसाले के सैंपल कलेक्शन की प्रक्रिया जो है उसे कैसे 3 से 4 दिन में पूरा कर लिया जायेगा।

एमडीएच और एवरेस्ट मसाले के साथ साथ देश के सभी कंपनियां मसाला मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे और उनकी जो रिपोर्ट है उसको लेकर जो खबर आई है वह एक तकरीबन 20 दिन मिलेगे , हानिकारक तत्व निकलने पर कोई एक्शन हो सकता है।

सरकार ने मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तहत स्पाइस बोर्ड से अपील की है कि जागरूकता फैलाएं ताकि कोई भी ऐसी चीजों का इस्तेमाल न किया जाए जिससे लोगों की सेहत खराब हो, पहले भी इस तरह के तमाम चीजों को लेकर सैंपल की टेस्टिंग होती थी लेकिन इस बार सैंपल ज्यादा कलेक्ट किए जाएंगे और एक कहा जाता है कि सिंगापुर और हांगकांग की घटनाओं के बाद भारत सरकार अधिक सक्रिय हो गई है।

चिंता का विषय यहीं है की भारत में विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या है और भारतीय हर घर में एवरेस्ट और एमडीएच के मसाले प्रयोग किए जाते है हलाकि ऐसी खबर पहले भी बहुत सी चीजों को लेकर मिली है जांच के बाद ही पता चलेगा कि वाकई वो मसाले स्वस्थ के लिए हानिकारक है या नही है।

Leave a Comment