Will Bollywood’s Ranbir Kapoor be able to play the role of Ram? बीफ खाने वाला नही कर सकता है राम का रोल, लोगों ने किया ट्रोल।

Bollywood एक्टर रनवीर कपूर आ गए हैं फिर से लोगो के निशाने पर, आपको बता दें कि रामायण फिल्म में जहां साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभा रही है तो वही Bollywood एक्टर Ranbir Kapoor राम का किरदार निभा रहे हैं, हाल ही में रामायण फिल्म कि शूटिंग कि पहली तस्वीर ही तेजी से वायरल हो रही है और वही लोग Bollywood एक्टर रनबीर कपूर को बुरा भला कह रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

24 घंटे भी नहीं हुए रामायण फिल्म के पिक्स लीक हुए जैसा कि उम्मीद थी सोशल मीडिया पर बवाल होना शुरू हो गया है। लोग कह रहे हैं Bollywood एक्टर रनबीर कपूर से भगवान राम की वाइब नहीं आ रही हैं Bollywood एक्टर रनबीर कपूर में अभी भी लोगों को एनिमल दिख रहा है, कैसे भगवान राम का रोल प्ले कर सकता है।

लोगों का कहना है Bollywood एक्टर रनबीर कपूर को भगवान राम के रोल में काम करते देखना मुश्किल हैं यहां पर भी वह एनिमल ज्यादा दिख रहे है भगवान राम जैसी झलक उनमें दिखाई नहीं रही हैं लेकिन वो प्रोफेशनल एक्टर है उनका काम है एक्टिंग करना उसका काम है किरदार निभाना,चाहे वह किरदार फिर रामायण के भगवान राम का चुनाव हो या फिर एनिमल के रण विजय का चुनाव हो।

आपको बता दें रामायण में भगवान राम किरदार निभाने के बाद गोविल जी के साथ उनका कोई भी कास्ट एजेंट कोई और रोल देने को राज़ी ही नहीं होता था, डायरेक्टर का कहना था कि उन्होने भगवान राम का किरदार निभाया और राम के किरदार करने वाले को किसी और तरीके से कास्ट करेंगे तो बवाल हो जाएगा कोई और रोल नहीं करना चाहिए यह कोई और रोल नहीं कर सकते है क्योंकि कुछ लोगों को इनमें उनका सबसे नामचीन कैरेक्टर ही दिखता है।

Bollywood एक्टर रनबीर कपूर को राम का रोल नहीं प्ले कर सकते है क्युकी एनिमल में Ranbir Kapoor को लोगो ने एक टॉक्सिक हीरो कि तरह एक्सेप्ट कर लिया है और लोगो के मन में एनिमल वाला रणविजय ही बसा हुआ है लेकिन लोगो को यह नही भूलना चाहिए कि Bollywood एक्टर रनबीर कपूर एक एक्टर है और वह उसका काम है फिर एक बात आती है जिसने रणबीर कपूर की जान आज तक नहीं छोड़ी और वह यह है कि उन्होने एक एक इंटरव्यू में कहा था कि वो बीफ खाते हैं वो कैसे भगवान राम का रोल कर सकते है।

रनवीर कपूर ने एक गलती करी पब्लिक में इस बात को ओपन किया क्युकी सेलिब्रेटी होकर कुछ चीजों को प्राइवेट रखनी चाहिए लेकिन लोगो को यह भूलना नहीं चाहिए कि रनवीर कपूर ने ये भी कहा था कि अपने किरदारों के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं अब जाहिर सी बात है प्रभु राम का किरदार करते हुए रनवीर कपूर ने कुछ सुधार किया ही होगा।

लोगो को समझना चाहिए तो आदि पुरुष में प्रभाष अपने बेडौल बॉडी को लेकर राम का रोल निभा सकते है लेकिन लोगो ने उन्हे नही बक्शा था क्युकी ये सच है कि प्रभाष प्रभु राम के किरदार में बहुत फीके पड़ रहें थे लेकिन लोगो ने उनको तब आंका जब लोगो ने पूरी मूवी देखी।

इसलिए रनवीर कपूर को पहले से ये बोलना कि वो राम के किरदार में सही नहीं बैठ रहें होगे ये थोडा सा जल्दबाजी होगी, दर्शको को थोड़ा सा और इन्तजार करना चाहिए इसके बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।

Leave a Comment