israel iran war : ईरान क्यो करेगा अगले 48 घंटे में इज़रायल पर हमला/ भारत ने अपने नागरिकों को ईरान और इजराइल न जाने कि दी सलाह

israel iran war : भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर अपने नागरिकों को सलाह दी है कि, अगली जानकारी तक आप लोग इजराइल या ईरान की यात्रा मत करे, विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि जो भी नागरिक ईरान या इजराइल में है वो भारतीय दूतावास से कॉन्टैक्ट करके घर वापस आ जाय!

अगर आप वहा है तो आप प्लीज घर से बाहर मत निकले भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा! भारत अकेला देश नही है अमेरिका ने भी इज़रायल और ईरान की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध!

वही ब्रिटेन ने अपने नागरिकोंसे विनती कि है कि उन्हे बिना देर किए, ईरान और इजराइल से निकल जाना चाहिए!

क्या है पूरा मामला

बता दें कि इजराइली रक्षा मंत्रालय ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमला किया था इसमें कई सीनियर कमांडर और कई अन्य इस्लामिक गार्ड के सदस्य मारे गए थे, और तभी ईरान ने कहा था कि वो इसका बदला लेगा, खबर के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे में ईरान हमला करेगा!

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा “”मै उस हमले के आकार और दायरे का अंदाजा भी नही लगा सकता हूं, जाहिर सी बात है ईरान अपने पूरी ताकत से हमला करेगा, और अमेरिकी अखबार के मुताबिक इहराइल अगले दो दिनों में हमला कर सकता है क्युकी ईरान भड़का हुआ है!

ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह ने कहा “””ये हमला एक तरफ से हमारे इलाके में हमला है, इस शैतानी शासन को सजा देनी ही होगी! ईरान बदले कि आग में जल रहा है,अब दुनिया एक और बड़े युद्ध के मुहाने पर खड़ी है, जंग की आशंका ने पूरी दुनिया को डरा दिया है !

हलांकि अमरीकी प्रधान मंत्री बाइडेन ने ईरान को जता दिया है कि वो पूरी तरह से इजराइल के साथ खड़े है. यहां तक कि अमेरिका ने इजरायल का साथ देने का वादा किया ,ऐसे में देखना है क्या इस युद्ध में विश्व एक दूसरे के आमने सामने आ जाएगा!

क्या तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो रहा है?

दूसरे विश्व युद्ध कि समाप्ति के बाद। सम्पूर्ण विश्व ने भविष्य के लिए एक ही लक्ष्य रखा था कि , अब कोई विश्व युद्ध न हो, जिसके लिए विश्व ने कई शांति सगठनों कि स्थापना के साथ साथ कई शांति समझौते पर हस्ताक्षर भी किए थे !

परंतु अब पिछले दो सालों में सारे शांति समझौते असफल होते नजर आ रहे हैं, जहां एक ओर रूस युक्रेन युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं इजराइल हमास युद्ध ने तबाही मचा रखी है , ऐसे में इरान के इजराइल के हमले के बाद कई देश इजराइल का साथ देने के वादे में कायम है, ऐसे में बड़ा सवाल है कि गुटबाजिया कही तीसरे विश्व युद्ध में न बदल जाय !

Leave a Comment