BJP’s relationship with criminals भारत के बड़े सेक्स कांड से क्या है बीजेपी का सम्बंध।

Bjp पार्टी से संबंधित भगोड़े प्रज्ज्वल को लेकर बड़ी खबर आ रही है आपको बता दें कि कथित तौर पर प्रज्ज्वल के ऊपर हजारों सेक्सुअल शोषण के केस है कहा जाता है कि वो महिलाओ के साथ शारीरिक संबंध बना कर उनका विडियो बनाता था फिर उन्हे ब्लैकमेल करता था। BJP कि तरफ से पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में प्रज्ज्वल के लिए वोट मांगे।

अब खबर आ रही है कि प्रज्ज्वल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है एचडी शिवकुमार ने निलंबन पत्र किया इस समय के शिवकुमार जनता दल सेक्युलर के महासचिव हैं वीडियो वायरल होते ही जनता दल सेक्युलर के कई विधायक प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से निकालने न्यूज़ आई।

Bjp के नेतृत्व को प्रज्ज्वल रेवन्ना द्वारा की गई यौन शोषण के बारे में पता था हजारों वीडियो थे अब कांग्रेस सरकार के ऊपर दोष मार दिया गया कि राज्य सरकार को पता था और कार्रवाई नहीं की गई। BJP के नेता देवराज्य गौड़ ने 2023 में बीजेपी के टिकट पर प्रज्ज्वल के पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ा हार गए और तीसरे नंबर पर आए।

चुनाव हारने के चार महीने बाद bjp नेता भारती के स्टूडियो में इंटरव्यू देते हैं वीडियो 3 सितंबर 2023 को यूट्यूब में अपलोड हुआ है इस इंटरव्यू में देवी राज्य गौड़ा आरोप लगा रहे हैं कि प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी ने उनकी पत्नी को अपने झांसे में लिया ब्रेन वॉश कर दिया उनसे मुलाकात की, यही नहीं उसकी पत्नी ने देवी राज्य के खिलाफ दहेज का केस कर दिया जिसके बाद एक गिरफ्तार भी हुए उनकी पत्नी का उनके खिलाफ इस्तेमाल किया।

आगे उन्होने कहा कि पत्र लिखकर BJP पार्टी को बता दिया तब BJP ने कार्रवाई क्यों नहीं कि..? इसके बाद भी बीजेपी ने जेडीएस के लिए वह सीट छोड़ी। प्रज्ज्वल के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार भी किया। मामला इतना बड़ा क्यों नहीं बना BJP ने तभी एक्शन क्यों नहीं लिया ?

देवी राज गौड़ा वार्ता भारती को इंटरव्यू दे रहे थे और एचडी रेवेन्ना पर आरोप लगा रहे थे तब उनकी BJP पार्टी ने एक्शन किया प्रज्रेज्वल रेवन्ना को सस्पेंड किया गया है लेकिन फिर तो उनके खिलाफ क्यों नहीं करवाई हुई ? इसलिए हमारा सवाल है की कार्रवाई के नाम पर इधर-उधर की बातें करना यह सब क्यों किया गया ?

क्या इसलिए की अलग-अलग हैडलाइन से मामले को भटका दिया जाएगा और मूल सवालों से लोगों की नजर है हट जाएगी ? आपको बता दें कि प्रज्वल को किसने भगाया ? प्रज्वल कहां भागा हुआ है ? BJP को पता तो था इसके बाद भी पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को प्रज्वल के लिए वोट क्यों मांगे क्यों प्रचार किया।

कर्नाटक की मंत्री लक्ष्मी है बलकार ने कहा है कि अमित शाह को भी प्रज्वल के मामले की जानकारी थी उन्होंने दावा किया है कि जब हमेशा कि मैं शुरू में रैली हुई तब पूर्व विधायक प्रीतम गाना और आरती रामास्वामी ने उन्हें मिलकर इसकी जानकारी दी थी ,जीडीएस से गठबंधन के लिए मना भी किया तब अमित शाह ने क्या किया? अमित शाह को लक्ष्मी हेब्बल करके आरोपी का जवाब देना चाहिए।

इसके बाद अब BJP के नेता अचानक से कहने लगे हैं कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है बयान केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया है मतलब यह भी अजीब है लोगों ने देखा ही है कि जब BJP के सांसद बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवान ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए तब BJP ने और प्रधानमंत्री मोदी ने इस कदर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई के हताश होकर आरोप लगाने वाली महिलाएं कुश्ती छोड़कर चली गई। मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके दौड़ाया गया तब तो महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी मणिपुर तक नहीं गई क्या यह जीरो टॉलरेंस की नीति थी?

Leave a Comment