Is Kejriwal deliberately trying to get sick inside the jail? केजरीवाल तिहाड़ में हुए बीमार ईडी ने लगाए आरोप?

Kejriwal को लेकर भारतीय राजनीति में बहुत वाद विवाद बना हुआ है ,जहां कुछ दिनों पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब केस के मामले में तिहाड़ जेल में ईडी कि नजर में रखा गया है, वही अब खबर आ रही है कि kejriwal कि तबियत तिहाड़ जेल में खराब हो गई है, जहां डॉक्टर ने बताया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल कि तबियत बिगड़ी है क्युकी उन्होने घर का खाना खाया था और ईडी का आरोप है कि केजरीवाल जानबूझ कर घर का ऐसा खाना खा रहें हैं क्युकी सीएम kejriwal खुद बीमार होना चाहते हैं।

ईडी ने लगाए केजरीवाल पर बीमार होने के आरोप।

ईडी का कहना है कि “””अरविंद kejriwal दबाकर आलू और मीठी चाय पी रहे हैं अरविंद kejriwal के परिवार वालों ने इन दिनों आलू पूरी और पकौड़ी, समोसा ,चटनी, चाय खिलाई है और अरविंद kejriwal डायबिटीज के मरीज है ईडी ने आरोप लगाया है कि अरविंद kejriwal चाहते हैं कि वह बीमार हो जाए। अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि उनका शुगर बढ़ जाय ,kejriwal चाहते हैं कि उनको डायबिटीज जो है वह सीरियस लेवल पर पहुंच जाए ,ताकि जेल से बाहर निकल पाए।

आगे ईडी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जानते हैं कि अगर वो बीमार पड़ गए तो उनको मेडिकल आधार पर जमानत मिल सकती हैं।

क्या है पूरा मामला?

Kejriwal इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है कोर्ट ने उन्हें घर का खाना खाने की अनुमति दी थी और इसी को लेकर कहा जा रहा है कि वह अपना जुगाड़ लगा रहे हैं ताकि बीमार होकर अस्पताल जाए केजरीवाल के वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल कंसल्टेशन लेने की मांग की थी और यह तर्क दिया था केजरीवाल टाइप टू डायबिटीज के मरीज है उनका ब्लड शुगर ऊपर नीचे होता है

बताया जा रहा है कि मेडिकल के आधार पर घर से खाना आता है और यह खाना ऐसा आ रहा है जिसमें शुगर कि मात्रा जो है वह जरूरत से ज्यादा है। डायबिटिक पेशेंट को इसकी इजाजत नहीं होती लेकिन उसके बावजूद चाहे मीठा हो मिठाई हो आलू पूरी हो या बाकी चीजों को केजरीवाल दबा कर खा रहे हैं।

बता दे kejriwal कि तरफ़ से याचिका दी गई थी कि केजरीवाल को जेल से सरकार चलाने कि इजाजत दी जाए। आम तौर पर केजरीवाल को कोर्ट ने इजाजत नहीं दिया है कि केजरीवाल को वर्क फ्रॉम जेल कि इजाजत दी जाएगी या नहीं ये तो कोर्ट का मामला है।

लेकिन Kejriwal को लेकर दूसरा आरोप ईडी लगा रही है कि जेल में केजरीवाल ऐसा खाना खा रहें हैं ताकि केजरीवाल अस्पताल जाकर ज़मानत ले ले। केजरीवाल पर लगे आरोप काफी गंभीर है।

हलांकि आम आदमी पार्टी कि तरफ़ से इन आरोपी को सिरे से खारिज किया जा रहा है और आम आदमी पार्टी कि तरफ़ से कहा जा रहा है कि जेल अंदर केजरीवाल को बेहतर स्वस्थ सुविधाएं नही दी जा रहीं हैं , इसलिए उनकी तबीयत बिगड़ी है और शुगर लेवल बढ़ा हुआ है।

दिल्ली को लेकर सियासत अभी भी गरम है और आम आदमी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अभी भी जेल में है और सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका के फैसले का इंतजार कर रहें है।

Leave a Comment