Another amazing match was played in IPL 2024. जीत के हार गई पंजाब कि टीम…. आशुतोष शर्मा ने उड़ाए सबके होश।

IPL 2024 में जानकारों का कल के मैच के बाद यही कहना है कि पंजाब हर मैच को थ्रिल बना देती है। पंजाब के हर मैच में कि एक ही कहानी है शुरूआत में मैच का माहौल बनाने के बाद पंजाब हार जाती हैं। कल के मैच में पंजाब आख़िरी ओवर में मुम्बई से हार गई। IPL 2024 के कल के मैच को लेकर सभी का यही कहना है कि अगर पंजाब के बल्लेबाज थोड़ा और टिक गए होते तो पंजाब मुम्बई से हारती नही बल्कि जीत जाती।

लेकिन कल के मैच में आशुतोष शर्मा कि तारीफ कि जा रही है जिन्होने कमाल कि बल्लेबाजी की है, मध्य प्रदेश के आशुतोष शर्मा पंजाब कि तरफ से दर्शको का दिल जीत रहा है। लेकिन मुम्बई के सामने आशुतोष शर्मा ने काबिले तारीफ़ मैच खेला है। मुम्बई तीन बार जीत चुकी और फिल्हाल मुम्बई अब सातवे स्थान पर आ चुकीं हैं।

कौन है पंजाब के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा?

आशुतोष शर्मा पंजाब की हार बाद भी हीरो बन गए, जिसने बुमराह के गेंदों पर बेहतरीन बल्लेबाजी कि जिसने देख कर बुमराह भी आशुतोष शर्मा कि पीठ थपथपाने से खुद को नहीं रोक सके। हार्दिक पांड्या ने भी आशुतोष शर्मा कि तारीफ करते हुए बोले “”””उसकी पारी को देखना सुखद अनुभव था, शानदार पारी थी और मैं आशुतोष शर्मा के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

कल के मैच के बारे में बता दे कि रन के लिए पंजाब संघर्ष कर रही थी और तभी आशुतोष शर्मा ने 28 बालो पर 61 रन बनाए। यहां तक कि जसप्रीत बुमराह के बालों पर भी आशुतोष ने छक्का मारा है, आशुतोष शर्मा कि पारी ने पूरे स्टेडियम के होश उड़ा दिए और दर्शको ने आशुतोष शर्मा कि तारीफ जम कर की।

आशुतोष शर्मा अगर कुछ देर और टिक जाते तो शायद पंजाब कि टीम भी जीत जाती, आशुतोष को सिर्फ बीस लाख में खरीदा गया था। बता दे कि कल के मैच में आशुतोष ने 28 बालों मे 61 रन बनाए ,आशुतोष वो खिलाड़ी है जो IPL 2024 में 50 बॉल्स या उससे ज्यादा खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट लेकर खेलते हैं। आशुतोष कि बल्लेबाजी कि तारीफ हर कोई कर रहा है।

जीत के हार गई पंजाब कि टीम।

पंजाब ने IPL 2024 में सबसे रोमांचित मैच खेले हैं। इससे पहले पंजाब दिल्ली के सामने आख़िरी ओवर में मैच जीता, आरसीबी के सामने आख़िरी ओवर में हारे, राजस्थान के सामने आख़िरी ओवर में हारे, और कल एमआई के सामने भी आख़िरी ओवर में हारे,पंजाब मैच तो हार गईं ,लेकिन पंजाब में दर्शको का दिल जीत लिया तो वही मुम्बई इंडियंस के कैप्टन रोहित शर्मा कि तारीफ भी कि जा रही है कि उन्होने कमाल कि कप्तानी की थी, वही मैच के बाद सोशल मीडिया पर दर्शको के पोस्ट का तांता लग गया था लोगो ने पंजाब के टीम को सराहा और साथ ही साथ पंजाब के खिलाड़ी आश्तोष शर्मा कि जमकर तारीफ की।

दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि आशुतोष आगे भी अच्छे बल्लेबाजी करेगे और इंडिया के लिए एक उज्जवल स्कोर बनायेगे।

Leave a Comment