iran israel war में किसी भी दुश्मन को बख्शा नहीं जायेगा कि नीति पर चल रहा है इजराइल? ईरानी राष्ट्रपति ने दे डाली दोबारा हमले कि धमकी?

iran israel war के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है जहां एक तरफ अमेरिका ने इजराइल का साथ देने कि बात कही है तो वही अब एक और शक्ति कि एंट्री इस लड़ाई में हो चुकी है विश्व के एक और महाशक्ति रूस के पुतिन ने ईरान कि तरफ़ से कहा है कि अगर युद्ध आगे बढ़ा तो रूस ईरान का साथ देगा।

इजराइल पर ईरान के हमले को 2 दिन हो चुके हैं और लेकिन एक बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है कि अब इजराइल इस हमले का जवाब देगा या अमेरिका की बात मानकर शांत होकर बैठ जायेगा और विश्व युद्ध कि आशंका के बीच पुतिन और ईरानी राष्ट्रपति की वार्ता जारी है, ईरान में तैनात है रूसी डिफेंस सिस्टम। रूस द्वारा इस युद्ध के बीच आने के बाद संपूर्ण विश्व में विश्व युद्ध का डर फैला हुआ है।

हलांकि इजराइल के प्रधानमंत्री यह तय नहीं कर पा रहे कि ईरान के हमले का जवाब कैसे दिया जाए वह ईरान के साथ युद्ध से तो बचना चाहते हैं लेकिन वो यह भी चाहते हैं कि इजराइल ईरान को करारा जवाब जरूर दे। इजराइल ईरान को कमजोर करना चाहता हैं इसलिए कई विदेश मंत्रियों से खुद बात क्युकी इजराइल ईरान के मिसाइल प्रोग्राम पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाना चाहता है और ईरान की सेवा यानी इस्लामी रिवॉल्यूशनरी गार्ड कर को एक आतंकवादी संगठन घोषित करना।

इसलिए इस समय ईरान के हमले का जवाब देने के लिए इजराइल ने अपने सारे विकल्प खुले रखे हैं बता दे कि इजराइल ने ईरान के 99% हमले को नाकाम कर दिया। ईरान ने 13 अप्रैल की रात को इजराइल पर 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल्स टारगेट किए थे इनमें से ज्यादातर हमलों को इजराइल द्वारा नाकाम कर दिया गया था।

मिडिल ईस्ट में ईरान और इजराइल युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं, इसी बीच ईरानी हमले के बाद इजराइल ईरान से बदले कि तैयारी कर रहा है , इजराइल ने कहा कि वो ईरान से बदला जरूर लेगा। इजराइल कि वार कैबिनेट कि बैठक मे इजराइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने ईरान के खिलाफ़ ऐक्शन को लेकर गंभीर चर्चा की। इस बैठक के बाद इजराइल के सैन्य अधिकारियों ने बदला लेने बात कही है हलांकि अभी तक इजराइल ने यह तय नहीं किया है कि आखिर वो कब ईरान पर हमला करेगा। लेकिन इजराइल ने ये साफ़ कर दिया है कि किसी भी दुश्मन को बख्शा नहीं जायेगा और इजराइल पर आंख उठाने वाले पर किसी भी हालात में बदला लिया जायेगा।

ईरान ने एक बार फिर इजराइल को दे डाली धमकी।

इजराइल कि ओर से ईरान पर हमले कि सम्भावना के बीच ईरान ने बड़ा बयान दिया है, ईरान पर इजराइली हमले के डर के बीच ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी ने इजराइल को धमकी दी है, ईरान के राष्ट्रपति ने धमकी भरे लहजे में कहा है “””देश के खिलाफ़ किसी भी कार्यवाही का निश्चित रुप से कड़ा जवाब दिया जाएगा। ईरान इजराइल को हमले कि धमकी देकर उसे हमले रोकने की कोशिश कर रहा है, ईरान का कहना है कि अगर इजराइल ने जवाबी कार्यवाही कि तो उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

Leave a Comment